बिल गेट्स को चाय पिलाकर स्टार बने डॉली चायवाला की डिमांड बढ़ी, इवेंट्स के लिए वसूलते हैं लाखों
नागपुर के फेमस चाय विक्रेता डॉली चायवाला आज सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुके हैं। एक बार जब उन्होंने हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को चाय पिलाई, तो उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी। इसके बाद से उन्हें देश-विदेश के इवेंट्स में बुलाया जाने लगा, और इसके बदले वे मोटी रकम वसूलते हैं। हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने खुलासा किया कि डॉली चायवाला को इवेंट में बुलाने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है, जिससे लोग हैरान रह गए।
AK Food Vlog नामक कुवैती फूड ब्लॉगर ने बताया कि जब उन्होंने डॉली चायवाला को कुवैत बुलाने के लिए संपर्क किया, तो उनकी शर्तें सुनकर वे दंग रह गए। ब्लॉगर ने बताया कि डॉली की फीस करीब 5 लाख रुपये यानी 2,500 कुवैती दीनार है। इसके अलावा, डॉली के साथ एक और व्यक्ति आएगा, और 4 या 5 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा भी चाहिए। ये सभी मांगें केवल एक दिन के इवेंट के लिए हैं।
इस खुलासे के बाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। डॉली चायवाला की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि लोग उनके चार्जेज को लेकर भी चर्चा करने लगे हैं।
नागपुर के इस अनोखे चाय विक्रेता की यात्रा उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिला रही है। उनकी चाय बनाने की स्टाइल और उनकी आकर्षक पर्सनालिटी ने उन्हें एक ऐसा ब्रांड बना दिया है, जिसकी डिमांड अब बड़े-बड़े इवेंट्स में होती है।