Delhi: चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को बनाया नेशनल आइकन 

 

 पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चुनाव आयोग ने 'राष्ट्रीय आइकन' के रूप में मान्यता दी। चुनाव आयोग की ओर से वोटरों को ज्यादा से ज्यादा रिझाने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए इस बार क्रिकेट लीजेंड भारत रत्‍न से सम्‍मानित सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकन के रूप में चुना गया है। अब सचिन लोगों ने चुनााव में वोट डालने की अपील करते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि सचिन की जिस तरह की इमेज है, उनसे बेहतर इस रोल के लिए शायद ही कोई हो सकता था। सचिन तेंदुलकर की छवि साफ सुथरी

सचिन तेंदुलकर शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। पूरे क्रिकेट जगत में उनकी छवि साफ सुथरी है। 24 साल के क्रिकेट करियर में इस दिग्गज ने अपनी छवी को साफ-सुथरी बनाकर रखा। सोशल मीडिया पर एक्टिव सचिन के ट्विटर पर 39 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आम आदमी से लेकर स्पोर्ट्स पर्सन सचिन को अपना आदर्श भी मानते हैं।

 पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ‘नेशनल आइकन’ के रूप में मान्यता दी थी। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के नेशनल आइकन थे।