महाकुंभ में फिर लगी आग, दूसरे दिन किन्नर अखाड़े के सामने टेंट में लगी आग से मचा हड़कंप

 

महाकुंभ मेले में लगातार दूसरे दिन आग लगने की घटना सामने आई। सोमवार सुबह करीब 9 बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़ा के सामने एक टेंट में आग लग गई। आग लगते ही आसपास के श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। आग को बढ़ता देख कल्पवासियों ने हिम्मत दिखाई और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। वहीं, वॉच टॉवर पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया और उसे अन्य टेंट तक फैलने से रोक दिया।

इससे पहले रविवार शाम गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग भड़क उठी थी। इस घटना में कई दर्जन कॉटेज जलकर राख हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे गीता प्रेस के शिविर से बाहर अन्य शिविरों में आग नहीं फैल पाई।

लोगों ने दिखाई हिम्मत, फायर ब्रिगेड ने किया सतर्कता से काम
सोमवार सुबह की घटना के दौरान टेंट में ठहरे लोगों और आसपास के श्रद्धालुओं ने मिलकर आग बुझाने की पूरी कोशिश की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि टेंट में बीड़ी, सिगरेट या किसी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु का उपयोग न करें।

मेला प्रशासन ने जांच के लिए बनाई समिति
कुम्भ मेला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। मेला डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि सेक्टर-19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा को जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। सिलेंडर की क्वालिटी और उसकी वैधता की भी जांच की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं को दी जा रही है सतर्कता की सलाह
फायर ब्रिगेड की टीम और मेला प्रशासन अब लगातार श्रद्धालुओं के बीच जाकर आग से बचाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। सभी से अपील की जा रही है कि महाकुंभ को सुरक्षित और भव्य बनाने में अपना सहयोग दें।