महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

 

महाराष्ट्र स्थित अहमदनगर के एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने कहा कि अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं इस आग की चपेट में आने से 13 से 14 लोगों के जख्मी होने की खबर है. 

आपको बता दे कि अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र भोसले द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आईसीयू में 17 लोगों का इलाज शुरू था. ये 17 लोग कोरोना संक्रमित हैं. आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि एसी आग लगी और इसके बाद आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद बचाव कार्य के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई. इस वजह से बताया जा रहा है कि आईसीयू में इलाज करवा रहे कुछ कोरोना संक्रमितों की मौत दम घुटने से भी हुई है. यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि जलने से कितने लोग मरे हैं और कितने लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. इस बीच दमकल विभाग की टीम द्वारा आग बुझाने का काम शुरू है.