हाई कोर्ट की नज़र इंडिगो पर! यात्रियों की परेशानी पर आज होगी न्यायिक कार्रवाई
Delhi News: इंडिगो संकट पर दायर जनहित याचिका की आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इस याचिका में प्रभावित यात्रियों को तत्काल सहायता, रिफंड और केंद्र सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि इंडिगो की हालिया अव्यवस्था के कारण हज़ारों यात्री फंसे, जिन्हें न तो समय पर जानकारी मिली और न ही उचित सहायता। ऐसे हालात में न्यायिक हस्तक्षेप ज़रूरी है, ताकि यात्रियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
याचिका में केंद्र सरकार को एयरलाइन के संचालन, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिका को स्वीकार किया था और सुनवाई के लिए 10 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी।
आज की सुनवाई से यह उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट एयरलाइन और केंद्र सरकार से जवाब तलब कर सकता है और प्रभावित यात्रियों को राहत देने की दिशा में जल्द निर्देश जारी कर सकता है।