झांसी : मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में लगी भीषण, 10 नवजातों की मौत, 39 बच्चों को बचाया गया

 

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद वार्ड की खिड़की तोड़कर फायर ब्रिगेड ने 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

आग रात करीब 10:30 बजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के कारण लगी, जिससे पूरे वार्ड में आग फैल गई। धमाका होने के बाद वार्ड ब्वॉय ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन चार साल से एक्सपायर हो चुके इस उपकरण ने काम नहीं किया।

आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और खिड़कियां तोड़कर पानी की बौछारों से आग बुझाने का प्रयास किया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए सेना को भी बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक कर कमिश्नर और DIG को 12 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। शनिवार सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तीन स्तर की जांच की घोषणा की। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, और मजिस्ट्रेट जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।