योगी सरकार का ऐलान, वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन 

 

उत्तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. जी हां अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई' के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन. वैसे बता दे झांसी के कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ साल पहले झांसी में हुई रेलवे बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की मांग की थी. 

आपको बता दे कि इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. वैसे बता दे इससे पहले योगी सरकार ने फैजाबाद को अयोध्या, इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय नगर बना दिया है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/omicron-continues-to-spread-in-india-total-number-of-infect/cid6141095.htm