दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब केजरीवाल से भी होगी पूछताछ, सीबीआई ने 16 अप्रैल को बुलाया 
 

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है. सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि सीबीआई की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. 

जानकारी के अनुसार केजीरवाल को सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल में मनीष सिसोदिया से ईडी ने पूछताछ की थी और ईडी ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण फिलहाल सिसोदिया जेल में बंद हैं.