सरल जीवन, ईमानदारी और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे भारत के दसवें राष्ट्रपति कोचेरिल रमन नारायणन

Aaj Ka Itihaas 26 October: नारायणन अपने सरल जीवन, ईमानदारी और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में लोकतंत्र और सामाजिक समानता को सशक्त करने पर जोर दिया. राष्ट्रपति रहते उन्होंने यह भी साबित किया कि भारत का सर्वोच्च पद सामाजिक पृष्ठभूमि से परे सभी के लिए सुलभ है...
 

Aaj Ka Itihaas 26 October: इतिहास के पन्नों में 26 अक्टूबर 1947 एक ऐसे दिन के रूप में दर्ज है, जब जम्मू-कश्मीर ने भारत के साथ अपनी नियति जोड़ी. यह सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं था, बल्कि एक ऐसा क्षण था जिसने स्वतंत्र भारत की भौगोलिक और भावनात्मक एकता को पूर्ण किया. महाराजा हरि सिंह का यह निर्णय आज भी भारतीय अखंडता और एकता के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है.

साल के दसवें महीने का 27वां दिन देश के दसवें राष्ट्रपति के. आर. नारायणन के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. कोचरिल रमण नारायणन का जन्म 1920 में 27 अक्टूबर के दिन केरल के त्रावणकोर जिले में उझानूर गांव में हुआ था. अपनी अथक मेहनत के दम पर उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में न सिर्फ शिक्षा ग्रहण की, बल्कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने का गौरव भी हासिल किया. वह 1997 से 2002 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

देश दुनिया के इतिहास में 27 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

  • 1795 : अमेरिका और स्पेन के बीच पिंकनी की संधि पर हस्ताक्षर किए गए. इस संधि की बदौलत अमेरिका को मिसिसिपी नदी में नौवहन का अधिकार मिला.
  • 1811: सिलाई मशीन का अविष्कार करने वाले आइजक मेरिट सिंगर का जन्म. उनके इस अविष्कार से कपड़ों की सिलाई का काम आसान हो गया.
  • 1920: देश के दसवें राष्‍ट्रपति के. आर. नारायण का जन्‍म.
  • 1978 : मिस्र के अनवर सादात और इस्राइल के मेनाखेम बेगिन को शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 1995 : यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र को कुछ सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बंद किया गया.
  • 2004 : अमेरिका में बोस्टन की पेशेवर बेसबॉल टीम द बोस्टन रेड सॉक्स ने 86 बरस में पहली बार विश्व श्रृंखला जीती.
  • 2017 : कातालूनिया की संसद ने स्पेन से आजादी संबंधी प्रस्ताव को मंजूर किया और सरकार को बर्खास्त करके नये चुनाव कराने के फैसले पर मोहर लगाई.
  • 2021 : भारत ने 5,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. 
  • 2021: चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले सस्ते एवं छोटे रॉकेट कुआझोउ-1 ए से एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया.
  • 2021: वाशिंगटन ने सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम लिमिटेड को अमेरिकी बाजार से निष्कासित किया. 
  • 2023: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली क्विंग का निधन.