मुंबई के ताड़देव इलाके की एक 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी जबरदस्त आग, 7 लोगों की मौत
मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित एक 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में जबरदस्त आग लग गई. वहीं अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 19 लोगों को अब तक बचाया गया है. वहीं 13 लोगों को ज़ख्मी होने की खबर है.
आपको बता दे कि बिल्डिंग में यह आग सुबह साढ़े सात बजे के आस पास लगी है, अनुमान है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लॉर पर लगी और उपर तक पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार आग के कारण 19वां मंदिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की 21 गाड़िया वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है.
वैसे बता दे मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. " उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां आग बुझाने का काम चल रहा है. मेयर ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है."
Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6285654.htm