अब 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जानें 

 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का शुभारंभ करेंगे, जिससे 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेला के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएमओ के अनुसार, देशभर के 40 स्थलों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जहां नवनियुक्त युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने की प्रधानमंत्री की प्राथमिकता को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना और उन्हें सशक्त करना है।