ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA अजित डोभाल, कहा-ऑपरेशन सिंदूर की एक फोटो दिखाइये, जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और एयरबेस को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। आज पहली बार इस सैन्य कार्रवाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया है।
IIT मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोभाल ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को एक भी खरोंच तक नहीं आई। उन्होंने कहा, “आप एक भी ऐसी तस्वीर दिखा दीजिए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो। यहां तक कि एक शीशा भी नहीं टूटा।”
डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया झूठे प्रचार में लगा रहता है, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत ने इस पूरे अभियान में पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया और शून्य क्षति के साथ मिशन को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी और युद्धनीति के बीच गहरा संबंध है और भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता जा रहा है।
NSA के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीमा से दूर स्थित 9 आतंकी अड्डों पर हमले की रणनीति बनाई थी। उन्होंने बताया कि सभी ठिकानों को सटीकता के साथ निशाना बनाया गया और कोई भी नागरिक इलाका प्रभावित नहीं हुआ। सेना की यह कार्यवाही 23 मिनट में पूरी हो गई थी।
डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के कुल 13 एयरबेस की ऑपरेशन से पहले और बाद की तस्वीरों से सारा सच साफ हो जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम और तकनीकी क्षमता पर पूरा देश गर्व कर सकता है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने 7 मई की रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की और 10 मई को दोनों देशों के DGMO स्तर पर बातचीत हुई, जिसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी।