18 जनवरी को PM Modi ने किया था संबोधित और अगले हफ्ते ममता बनर्जी करेंगी सिंगूर में रैली को संबोधित
Bengal Election: ममता बनर्जी का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगूर रैली के कुछ दिनों बाद होगी. पीएम मोदी ने सिंगूर की धरती से ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था...
Jan 21, 2026, 15:15 IST
Bengal Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले हफ्ते सिंगूर में एक एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा सकतीं हैं. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करने की संभावना है.
ममता बनर्जी का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगूर रैली के कुछ दिनों बाद होगी. पीएम मोदी ने सिंगूर की धरती से ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.
तृणमूल कांग्रेस ने बताया है कि ममता बनर्जी हुगली जिले के सिंगूर में एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस दौरान वह वेलफेयर स्कीम्स की लांचिंग करेंगी. मुख्यमंत्री के ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत पक्के मकानों के निर्माण के लिए पहली किस्त भी सिंगूर से जारी किये जाने की सम्भावना है.
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने संकेत दिया है कि प्रशासनिक गतिविधियों के अलावा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी या तो अलग से पार्टी की रैली को संबोधित करेंगी या सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम से ही पॉलिटिकल मैसेज दे सकतीं हैं.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री बेचाराम मान्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री 28 जनवरी को यहां एक बैठक करेंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीएम के कार्यक्रम का विवरण अभी उनको नहीं मिला है.
18 जनवरी को पीएम ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला था हमला
ममता बनर्जी सिंगूर में उसी जगह कार्यक्रम को संबोधित करेंगी, जहां 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने एक आधिकारिक कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को अड्रेस किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. पीएम मोदी ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में निवेश तभी आयेगा, जब कानून-व्यवस्था में सुधार होगा.
हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के तुरंत बाद बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी के दौरे की तैयारियां शुरू हो गयीं थीं. पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा गया. ममता बनर्जी का कार्यक्रम उसी मैदान में होने की संभावना है, जहां प्रधानमंत्री ने अपनी रैली को संबोधित किया था.