कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, तलाश अभियान जारी

 
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित खुरमोरा राजवार क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक आतंकी मार गिराया गया, जबकि कुछ अन्य आतंकवादी घेराबंदी तोड़कर फरार होने में सफल रहे।

सेना का क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षाबल अब फरार आतंकियों की तलाश में सघन अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की सूचना है।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को जब जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, तो तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुबह से जारी इस संघर्ष में एक आतंकी को मार गिराया गया, और उसके पास से एक असॉल्ट राइफल भी बरामद की गई है।