पीएम मोदी ने चिनाब रेल पुल और अंजी पुल का किया उद्घाटन, वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में विकास की एक नई कहानी लिखते हुए चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और भारत के पहले केबल-स्टे अंजी पुल का भव्य उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने चिनाब पुल का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों से भी संवाद किया।
इस विशेष दिन प्रधानमंत्री ने लगभग 46 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। चिनाब पुल के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना किया।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस: नई तकनीक और आराम का संगम
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह वंदे भारत ट्रेन 7 जून से आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह ट्रेन दिनभर में चार फेरे लगाएगी और इसका एकमात्र ठहराव बनिहाल में होगा। इसमें उन्नत तकनीक जैसे एंटी-फ्रीजिंग सिस्टम और सब-जीरो तापमान में हीटिंग की सुविधा मौजूद है। सीटें 360 डिग्री घूमने वाली हैं और प्रत्येक सीट पर USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
किराए की बात करें तो चेयर कार का किराया लगभग ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹1320 निर्धारित किया गया है। सफर के दौरान यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे।