PM मोदी ने मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला 
 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इस विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है. यह विश्वविद्यालय करीब 92 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ की लागत से बनेगा. वैसे बता दे पीएम मोदी ने मेरठ पहुंचकर सबसे पहले काली पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न इसके साथ ही बाबा औघड़नाथ मंदिर के भी दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहें. 


आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने सलावा गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचे. वैसे पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल संसाधनों को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कदम उनके इसी दृष्टिकोण के तहत उठाया जा रहा है.’’ प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मेरठ के सरधना को दीपों से सजाया गया है

Read more at: https://newshaat.com/national-news/82-children-corona-positive-in-nainital-navodaya-vidyalaya/cid6157325.htm