प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे किए 4078 दिन, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ बने सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रचते हुए इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया और भारत के दूसरे सबसे अधिक दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने वाले नेता बन गए। अब तक यह स्थान इंदिरा गांधी के नाम दर्ज था, जिन्होंने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
मोदी ने 26 मई 2014 को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और 25 जुलाई 2025 तक उन्होंने अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं। सबसे लंबा प्रधानमंत्री कार्यकाल अभी भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है, जो 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 को अपने निधन तक देश के पहले प्रधानमंत्री रहे और 6130 दिन तक पद पर बने रहे।
मोदी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2001 में हुई थी। तब से लेकर अब तक वे राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल निभाने वाले नेता बन चुके हैं।
इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जो स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं और सबसे लंबे समय तक इस पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। साथ ही वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने एक ही पार्टी के नेतृत्व में लगातार छह बड़े चुनावों में जीत दर्ज की — तीन बार गुजरात विधानसभा चुनाव (2002, 2007, 2012) और तीन बार लोकसभा चुनाव (2014, 2019, 2024)।
गुलजारी लाल नंदा: दो बार केवल 13-13 दिनों के लिए रहे कार्यवाहक प्रधानमंत्री
गुलजारी लाल नंदा दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए गए। पहली बार 27 मई 1964 को, जब नेहरू का निधन हुआ था, और उन्होंने 9 जून 1964 तक यह जिम्मेदारी निभाई। दूसरी बार 11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद, जब तक इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी को पदभार नहीं संभाला। इसी तरह, अटल बिहारी वाजपेयी भी वर्ष 1996 में अपने पहले कार्यकाल में मात्र 16 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे थे।