पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने किया नमन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति को नमन किया। अपने संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान लिट्टे (LTTE) के आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। उस समय वे चुनाव प्रचार कर रहे थे।
राजीव गांधी के परिवार के सदस्य आज भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके पुत्र राहुल गांधी रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, जबकि उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड सीट से सांसद और कांग्रेस की महासचिव हैं। राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने इस दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली स्थित वीरभूमि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।