मेरठ की बेटी गुरवीन कौर के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह
आम आदमी पार्टी के एक और नेता जल्द ही शादी के बंधन में बधेंगे. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर 7 नवंबर को मेरठ की रहने वाली डॉ. गुरवीन कौर के साथ फेरे लेने वाले है. मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की शादी उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली डॉक्टर गुरवीन कौर के साथ तय हुई है.
आपको बता दें कि डॉक्टर गुरवीन कौर मेरठ के गोडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा की बड़ी बेटी हैं. फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं. डॉक्टर गुरवीन का एक महीने पहले ही गुरमीत सिंह संग रिश्ता तय हुआ है. गुरमीत सिंह मीत हेयर भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. गुरवीन कौर और गुरमीत सिंह की 29 अक्टूबर को मेरठ के गोडविन होटल में ही सगाई समारोह होगा और 7 नवंबर को पंजाब के मोहाली में शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा और अगले दिन यानी 8 नवंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
बता दें हेयर आप सरकार में तीसरे मंत्री हैं, जिनकी शादी हो रही है. पिछले साल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरप्रीत कौर से शादी की थी. मान की यह दूसरी शादी थी. वहीं, इसी साल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी ज्योति यादव से विवाह रचाया था.