बदायूं में चूहे का मर्डर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीस पेज की चार्जशीट किया दाखिल 

 

उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बीते वर्ष चूहे की हत्या का एक मामला आया था. इसमें अब पुलिस ने तीस पेज की चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि 25 नवंबर 2022 को मनोज ने चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट वीडियो साक्ष्य और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर जांच अधिकारी ने मनोज कुमार के खिलाफ 30 पेज की चार्जशीट दायर की है और सर्कल अधिकारी के सत्यापन के बाद इसे अदालत में पेश किया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले में पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.

बता दें बदायूं निवासी मनोज पर आरोप है कि 25 नवंबर 2022 को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डुबो दिया था. पशु प्रेमी विकेंद्र ने मनोज का विरोध भी किया था लेकिन, मनोज ने चूहे को मार दिया. विकेंद्र ने इसका वीडियो बना लिया। विकेंद्र ने मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. विकेंद्र ने चूहे के शव को नाले से निकाला था, इसके बाद पुलिस ने बरेली में पोस्टमॉर्टम कराया था। बरेली आईवीआईआर के डॉ. अशोक कुमार और डॉ. पवन कुमार ने चूहे के शव का पोस्टमॉर्टम किया था. मौत कि वजह दम घुटना बताया था. पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया था. फिलहाल, मनोज जमानत पर है.