G20 के बाद सऊदी के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता, ऐतिहासिक इकोनॉमिक कॉरिडोर शुरू करने का लिया निर्णय

 

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस तीन दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं. 9 और 10 सितंबर को उन्‍होंने भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में शिरकत की. आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की यात्रा का तीसरा दिन है.

 सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए सऊदी अरब एक महत्‍वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक हैं. भारत और सऊदी अरब, दुनिया की दो बड़ी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं. ऐसे में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.

ऐतिहासिक इकोनॉमिक कॉरिडोर शुरू करने का निर्णय
पीएम मोदी ने बताया कि कल हमने भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच ऐतिहासिक इकोनॉमिक कॉरिडोर शुरू करने का निर्णय लिया. ये इकोनॉमिक कोरिडोर सिर्फ दो देशों को नहीं जोड़ेगा, बल्कि एशिया, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच इकोनॉमिक ग्रोथ और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करेगा. साथ ही कहा कि क्राउन प्रिंस के वीजन 2030 और लीडरशिप में सऊदी अरब शानदान इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल कर रहा है.