केजरीवाल सरकार के पापों का प्रतीक है शीशमहल बंगला : वीरेन्द्र सचदेवा 

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने किया। इस दौरान कार्यालय मंत्री बृजेश राय और अमित गुप्ता भी मौजूद थे।

सचदेवा ने कहा, "शीशमहल बंगला अब केजरीवाल सरकार के पापों का प्रतीक बन चुका है। हाल ही में बंगले की इन्वेंट्री लिस्ट ने कई नए सवाल खड़े किए हैं, जिनका जवाब केजरीवाल को देना होगा।"

शीशमहल में 'गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट' और महंगे कालीन
उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा 2022 में तैयार की गई लिस्ट केवल एक पन्ने की थी। लेकिन अब जो नई इन्वेंट्री सामने आई है, वह आठ पन्नों की है। लिस्ट में गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट, लाखों रुपये के झूमर, और 50 लाख से अधिक कीमत के कालीन शामिल हैं। प्रेस वार्ता में वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाया, "जब विभाग ने अप्रैल 2022 के बाद कोई नया सामान नहीं दिया, तो यह आलीशान चीजें कहां से आईं? क्या ये शराब घोटाले के पैसे से खरीदी गईं, या स्कूल और अस्पताल घोटाले से?

21 नवंबर को केजरीवाल के घर का घेराव
सचदेवा ने ऐलान किया कि 21 नवंबर को भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित घर का घेराव करेंगे और उनसे जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा, "केजरीवाल को जवाब देना होगा कि शीशमहल जैसी शान-ओ-शौकत कहां से आई। जनता जानना चाहती है कि यह धन पंजाब की लूट का है या दिल्ली के विकास के नाम पर घोटाले का।"