UP चुनाव से पहले सपा को झटका, चार MLC भाजपा में शामिल 

 

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे के संगठन में सेंध लगाने, विधायकों को तोड़कर पार्टी ज्‍वाइन कराने का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच भाजपा ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह पप्पू  और रमा निरंजन को पार्टी ज्‍वाइन कराकर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से हिसाब बराबर कर लिया है. 

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले चार नेता निकाय क्षेत्रों के द्वारा एमएलसी हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी इन चारों सदस्यों को निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव में उतार सकती है, क्योंकि ये सभी दिग्गज हैं और अपने-अपने इलाके के मजबूत नेता माने जाते हैं. वैसे बता दे जो चार एमएलसी भाजपा में गए हैं. उनमें सबसे प्रमुख नाम सबसे रविशंकर सिंह पप्पू का नाम है. बता दे रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चंद्रशेखर के पौत्र हैं. चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पहले ही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं और राज्यसभा सदस्य हैं.