IIT कानपुर में फिर छात्र ने दी जान, कमरे से मिला ‘Sorry Everyone’ लिखा सुसाइड नोट

 

National News: कानपुर स्थित आईआईटी कैंपस एक बार फिर छात्र की मौत से दहल उठा है। सोमवार को बीटेक फोर्थ ईयर के छात्र जय सिंह मीणा ने हॉस्टल के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। राजस्थान के अजमेर जिले के अवधपुरी निवासी जय सिंह का शव हॉल नंबर-2, ब्लॉक-ई के रूम नंबर 148 में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस को कमरे से एक छोटा सा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सिर्फ दो शब्द लिखे मिले— “Sorry Everyone”। इस नोट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह से जय सिंह का फोन लगातार बंद जा रहा था। काफी देर तक संपर्क न होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने जय सिंह के एक दोस्त से संपर्क किया, जिसने अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी। जब छात्र उसके कमरे तक पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर जय सिंह का शव दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची कल्याणपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले इसी साल अक्टूबर में भी आईआईटी कानपुर के एक अन्य बीटेक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रों के मानसिक दबाव और सपोर्ट सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और आईआईटी प्रशासन की ओर से भी पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।