स्वर कोकिला लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती, हालत में हो रहा सुधार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. शनिवार को डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी सेहत में थोड़ा इम्प्रूवमेंट है. लता मंगेशकर की हालत में पहले से ज्यादा सुधार देखा गया है. वैसे ये खबर उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर हैं.
आपको बता दे कि डॉक्टर्स का कहना है कि लता मंगेशकर की हेल्थ अब पहले से काफी बेहतर है. डॉक्टर्स की एक टीम हर वक्त उनकी हेल्थ पर नजर रख रही है. उनकी उम्र की वजह से एहतियात के तौर पर उन्हें अगले कुछ और दिनों के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा. गौरतलब है कि 93 वर्षीय की लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें कोरोना और निमोनिया हो गया हैं. वैसे सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को लेकर कई अफवाहें उड़ने लगीं. कुछ पोस्ट्स में कहा गया कि सिंगर की हालत ठीक नहीं हैं. वहीं, कुछ लोगों ने तो उनके निधन की भी बात कह डाली है. वैसे इस खबर के बाद सारी अफवाहों पर विराम लग गया हैं.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/bsp-released-the-list-of-51-candidates-for-the-second-phase/cid6290579.htm