खत्म हुआ छात्रों का इंतज़ार, आज जारी होगा CUET UG 2025 का परिणाम 

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है। एनटीए ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रिजल्ट घोषित होते ही देशभर के 250 से अधिक विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का आगाज हो जाएगा। इससे 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालय—दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अंबेडकर विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)—इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हैं। परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय जल्दी ही अपने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले की दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

गौरतलब है कि डीयू पहले ही सीएसएएस पोर्टल 2025 लॉन्च कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर चुका है। परिणाम घोषित होने के बाद वे छात्र जिन्होंने पहले चरण में पंजीकरण किया है, अब अपने सीयूईटी यूजी स्कोर के अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताएं भर सकेंगे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:
एनटीए के अनुसार, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल स्कोर और क्वालिफाइंग स्थिति से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

बताते चलें कि, सीयूईटी के माध्यम से दिल्ली के चार प्रमुख विश्वविद्यालयों में लगभग 75,000 अंडरग्रेजुएट सीटों पर दाखिला होगा। इनमें अकेले दिल्ली विश्वविद्यालय में 71,506 सीटें हैं, जबकि बाकी सीटें जामिया, जेएनयू और अंबेडकर विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैं।