Siliguri के NH-10 पर दो दिन की पाबंदी: यात्रियों को प्रशासन ने दिए वैकल्पिक रास्तों के निर्देश
Siliguri: नेशनल हाईवे-10 पर चलने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। NHIDCL (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने आदेश जारी कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से कोरोनेशन ब्रिज (Km 0.0) से चितरे (Km 30.0) के बीच सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद किया जा रहा है।
कब से कब तक रहेगा बंद?
- ऑफिस ऑर्डर (No: NHIDCL/PMU-Siliguri/NH-10/Strategic/2025/35, Dated: 15.08.2025) के अनुसार,
15 अगस्त 2025 शाम 6 बजे से
- 17 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक
- इस रूट पर किसी भी गाड़ी की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
क्यों लिया गया फैसला?
NHIDCL ने साफ कहा है कि यह कदम वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। कोरोना ब्रिज से चितरे तक का इलाका संवेदनशील है और इस दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
प्रशासन करेगा वैकल्पिक व्यवस्था
जिन्हें इस दौरान यात्रा करनी होगी, उनके लिए ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की जाएंगी ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। यात्रियों से अपील है कि वे तय समय के दौरान इस रूट का इस्तेमाल न करें और वैकल्पिक मार्गों का ही चुनाव करें।