UP सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप 

 
xcx

उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री स्वाति सिंह काफी चर्चा में आ गई है. दरअसल स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वाति सिंह एक शख्स से बात कर रही हैं, उस शख्स से बात करते हुए स्वाति सिंह कह रही है कि उनके पति दयाशंकर सिंह ने उसके साथ मारपीट और उन्हें प्रताड़ित करते है. 

UP Minister Swati Singh Asks Cop to Drop FIR Against Builder, Hauled up by  Yogi After Audio Clip Goes Viral

आपको बता दे कि स्वाति सिंह ऑडियो वायरल हो रहा है उसमे स्वाति‍ सिंह एक शख्स से बात करती हैं कि उनके पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं स्वाति‍ सिंह कहती हैं कि हमारी और आपकी बातचीत का पता दयाशंकर सिंह और उनके भाई को नहीं चलना चाहिए. उन्हें पता चलेगा तो क्या होगा आप समझ सकते हैं. वैसे न्यूज़ हाट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

वैसे बता दे स्वाति सिंह, जो महिला और बाल विकास मंत्री हैं. स्वाति सिंह 2016 में भी सुर्खियों में आई थीं जब उनके पिता दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में भारी विरोध प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ टिप्पणी की. इनके जवाब में स्वाति मैदान में आईं और महिला सम्मान के नाम पर मायावती सहित बसपा के 4 बड़े नेताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/shiv-sena-forging-an-alliance-with-bjp-like-wasting-its-25/cid6300219.htm