Delhi: चार दिन के दौरे पर भारत आयेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चार दिवसीय भारत दौरे पर पर आएंगे। बता दें कि 7 से 10 सितंबर को G-20 समिट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक में शिरकत करेंगे। जी20 के अन्य पार्टनर्स के साथ दुनिया भर के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुख्य रुप से इस चर्चा का केंद्र स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन से निपटा, यूक्रेन युद्ध के आर्थिक-सामाजिक प्रभावों को कम करना, गरीबी से लड़ने के लिए विश्व बैंक और विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाना होगा। यह पहली बार है कि जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिन के भारत दौरे पर आ रहा है।  इससे पहले जो बाइडन ने जी20 की अध्यक्षता पर नई दिल्ली की सराहना की थी, उन्होंने क्लाइमेंट चेंज, महामारी और युद्ध जैसे तमाम मुद्दों पर सबको एक साथ लाने के लिए भारत की तारीफ की थी। इस साल जून में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि वे सितम्बर माह में जी 20 के लिए नई दिल्ली आने का विचार कर रहै है। वर्तमान में देश के अन्य शेहरों में जी-20 बैठकों का दौर चल रहा है। भारत को एक साल के लिए, 1 दिसम्बर 2022 से जी 20 की मेजबानी मिली है, जो नवम्बर 30 तक चलेगी ।

2026 में जी-20 की मेजबानी अमेरिका करेगा

राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 की बैठक शुरु होने से दो दिन पहले ही भारत आ जाएंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा चार दिन का होगा। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दो बार वार्ता हो सकती है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति बाइडेन के दौरे को अमेरिका काफी ज्यादा अहमियत दे रहा है। राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच बातचीत के दौरान ट्रेड और डिफेंस से जुड़े हुए कई अहम समझौते हो सकते हैं। इसके साथ ही जी-20 बैठक के समापन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडेन को समिट की अध्यक्षता सौंपेंगे. बता दें कि 2026 में होने वाली जी-20 की बैठक अमेरिका में होगी।