बिहार सरकार कम से कम किराए पर BCCI को उपलब्ध करा सकती है राजेंद्र नगर स्टेडियम : नीतीश

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि BCCI बिहार में क्रिकेट कराने को लेकर काफी सीरियस है. और इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पहल कर डाला है. जी सही सुना आपने सीएम नीतीश कुमार भी BCCI के पहल पर काफी सीरियस हैं. सीएम… Read More »बिहार सरकार कम से कम किराए पर BCCI को उपलब्ध करा सकती है राजेंद्र नगर स्टेडियम : नीतीश
 

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि BCCI बिहार में क्रिकेट कराने को लेकर काफी सीरियस है. और इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पहल कर डाला है. जी सही सुना आपने सीएम नीतीश कुमार भी BCCI के पहल पर काफी सीरियस हैं.

सीएम नीतीश कुमार कहा है कि राज्य सरकार बीसीसीआई की परिकल्पना और नक्शे के अनुसार पटना स्थित राजेंद्र नगर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर उसे न्यूनतम किराये पर क्रिकेट संस्था को उपलब्ध करा सकती है. लेकिन ये राज्य सरकार की ही संपत्ती रहेगी. ये बात उन्होंने साफ कर दिया है.

आपको बता दें कि इस स्टेडियम के मरम्म्त पर तकरीबन 100 करोड़ की लागत आएगी. बता दें कि लंबे समय के बाद बिहार की क्रिकेट में वापसी हुई थी. और इसी साल बिहार में रंजी क्रिकेट भी खेला गया था. जिससे क्रिकेटर्स के दिल में खुशियों की लहर दौड़ गई थी. और बिहार के खिलाड़ियों के मन में एक बार फिर से आशा जग गई है.

हालांकि टीम के चयन में रिश्वतखोड़ी और धांधली की खबरों ने बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के साथ-साथ BCCI के कार्य़प्रणाली पर सवाल जरूर खड़ा किया लेकिन इन तमाम खामियों के बावजूद बीसीसीआई बिहार में क्रिकेट कराने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहा है.

आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राजेंद्र नगर स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर उसे न्यूनतम किराये पर बीसीसीआई को उपलब्ध कराने के बात पर कहा, ‘बीसीसीआई की बिहार इकाई (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) चाहती है इस स्टेडियम पर उसका अधिकार हो, जो संभव नहीं है. स्टेडियम उन्हें सौंप देने से इलाके के बच्चों के खेलने के लिए जगह नहीं बच पाएगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य सरकार अपनी राशि लगाकर उसे साधारण न्यूनतम किराए पर उपलब्ध करा सकती है. यह राज्य सरकार की ही संपत्ति रहेगी और इस संबंध में कला संस्कृति एवं युवा विभाग को सुझाव दे दिया है. जबकि इस स्‍टेडियम के जीर्णोद्धार पर 100 करोड़ की लागत आएगी.’

बिहार विधानसभा भवन में अपने निवास पर नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘नालंदा के राजगीर में बन रहा स्टेडियम (जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच खेले जा सकते हैं) 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की परियोजना है. इससे बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.’

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 16 साल बाद 2019 में बिहार की क्रिकेट टीम भी रंजी क्रिकेट में भाग ले सकी थी. जनवरी 2019 में ही बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को विकसित करने के लिए बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के साथ मोइनुल हक स्टेडियम के विकास के लिए Mou साइन करेगी. जिससे मोइनुल हक स्टेडियम में ही बिहार के खिलाड़ी उच्च स्तरीय क्रिकेट का प्रशिक्षण ले सकेंगे. अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार की सरकार की पहल पर BCCI और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का क्या रूख होता है. अगर ये पहल सकारात्मक रूप से आगे बढ़ जाए तो वाकई बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बहुत बड़ी खबर होगी. क्योंकि बिहार जिस तरीके से क्रिकेट में लगातार पीछड़ता रहा है ऐसे में उसे ये स्टेडियम मिल जाने से काफी फायदा होगा.