'200 से 25 सीट ज्यादा..." चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के लिए फिक्स किया टारगेट

 

बिहार एनडीए में इन दिनों दो युवा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने में लगें हैं. इस बीच चिराग पासवान ने गुरुवार को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के दिन 2025 के बिहार चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. उधर आनंद मोहन के पुत्र विधायक चेतन आनंद ये कह कर रहे हैं कि चिराग पासवान को स्पष्ट करना चाहिए कि वो एनडीए में हैं या नहीं, जबकि चिराग ये जवाब देने के बजाय एनडीए की जीत का दावा ठोक रहे हैं. यानी वो जानते हैं कि किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो एनडीए का अभिन्न अंग हैं, उन्होंने इशारों में इसका जवाब दे दिया है. 

केंद्रीय मंत्री चिराग ने पटना में दिए अपने एक बयान में कहा, "2025 बिहार विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 200 से 25 ज्यादा सीटें जीतने का है. ये विश्वास हमारा उपचुनाव से आता है. उपचुनाव में जिस तरीके से बेहतरीन प्रदर्शन एनडीए का रहा है. इससे मैं मानता हूं कि हम अपने लक्ष्य को सरलता से पूरा कर लेंगे. हमलोग अभी से ही 2025 की तैयारी में जुटेंगे. हमारी पार्टी का एक प्रतिनीधि मंडल गांव-गांव की यात्रा करेगा."

दरअसल उपचुनाव के बाद एनडीए नेताओं के हौसले काफी बुलंद हैं. यही वजह है कि गठबंधन के तमाम नेता 2025 में भी बड़ी जीत का दावा अभी से करने लगे हैं, लेकिन कल को राजनीति में क्या होगा कोई नहीं जानता. क्योंकि राजनीति संभवानाओं और आंकड़ों का खेल है. कब कौन कहां चला जाए, किधर हो जाए, आज के इस दौर की राजनीति में बता पाना मुश्किल है.

एनडीए में समय-समय में नेताओं के बीच होने वाली जुबानी जंग ये बता देती है कि वहां कुछ ठीक नहीं चल रहा है. फिर दावा ये है कि सब कुछ ठीक है. चेतन आनंद तो यहां तक दावा करने के लगें हैं कि चिराग की पार्टी में टूट होने वाली है. कई नेता चिराग  पासवान से नाराज चल रहे हैं और पार्टी छोड़ने की सोच रहे हैं.