दिल्ली नगर निगम कर्मियों के परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ, 251 महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन और चूल्हा
नई दिल्ली: महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई और बेहतर स्वास्थ्य देने के उद्देश्य से चल रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में एक विशेष सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा दिया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में कुल 251 लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर और गैस चूल्हा सौंपा।
महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ी योजना
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पहले लकड़ी और उपलों पर खाना बनाने से महिलाओं को काफी परेशानी होती थी और धुएं के कारण कई तरह की बीमारियां होती थीं, लेकिन उज्ज्वला योजना ने इस समस्या को काफी हद तक खत्म किया है।
प्रदूषण कम करने में भी मददगार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की तकलीफ को समझते हुए स्वच्छ ईंधन को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से न सिर्फ महिलाओं को राहत मिली है, बल्कि इससे दिल्ली में प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब घर की रसोई सुरक्षित होगी, तभी समाज और देश आगे बढ़ेगा।
नगर निगम लगातार कर रहा है प्रयास
दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत नगर निगम के 251 कर्मचारियों के परिवारों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नगर निगम लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले।
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में उप महापौर जयभगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा, पूर्व महापौर अवतार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम आयोजकों ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं का जीवन पहले से ज्यादा सुरक्षित, स्वस्थ और सम्मानजनक बना है और यह योजना गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है।