बिहार की 4 सीटों पर 1 बजे तक 34.77% वोटिंग, इमामगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

 

बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के बीच तरारी में वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई।

चार सीटों पर सुबह 1 बजे तक कुल 34.77% फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा इमामगंज में 38.17% मतदान हुआ। रामगढ़ में 34.14प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं इमामगंज में 38.17, तरारी में 30.9 प्रतिशत वोटिंग हुई तो बेलागंज में 35.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

चार सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 22.28 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा बेलागंज में 24.81 मतदान हुआ। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में 12 लाख से ज्यादा वोटर्स एक साल के लिए 4 विधायक चुन रहे हैं। जिसके लिए 38 कैंडिडेट्स मैदान में हैं।

कैमूर के रामगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 57 और 58 पर ग्रामीणों ने पुलिया की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के एजेंट नहीं पहुंचे हैं। बूथ नंबर 57 पर 1425 मतदाता और बूथ नंबर 58 पर 953 मतदाता हैं। मतदान केंद्र के पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी है।