हैदराबाद में होने वाली हैं 47वीं सीनियर थ्रो बाल प्रतियोगिता, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी जीत की बधाई
 

 

आज यानि 4 जून को हैदराबाद में होने वाली 47वीं सीनियर थ्रो बाल प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों को पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने जीत की बधाई दी. जिसकी सूचना ऑल बिहार थ्रो बाल संघ के सचिव संजीव कुमार ने दी. संघ के कोसाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इनके अलावा संघ के सारे सीनियर खिलाडी और अधिकारीगण मौजूद थे.


खिलाड़ियों में निशांत कुमार (कैप्टन), अलोक कुमार, सोनू कुमार, बलवंत कुमार, राहुल राज, भानु, राकेश, अवनीश, कवि रंजन, आभाष ,आशीष, प्रियेश, संदीप, राजा और रोहित (आरा) है. 

वहीं महिला में खुशबु कुमारी (कैपेटैन), पूजा कुमारी, पूजा कुमारी सिंह,किरण कुमारी, चंदा कुमारी, प्रिन्सी, प्रिया आसमा खातून , शमिक्षा,नंदनी, अंजलि, सब्बो, और अंशु। 
ऑफिशियल - 
मनोज कुमार, रोहित सिंह और इंद्रलेश

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल कर ली है। रविशंकर प्रसाद ने 588270 वोट हासिल किए। उन्होंने 153846 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। अंशुल अविजित को 434424 वोट मिले। 2009 में इस सीट के बनने के बाद से भाजपा लगातार जीत रही है लेकिन अंशुल ने अब तक हारे सारे उम्मीदवारों से ज्यादा वोट हासिल किया है। शत्रुघ्न सिन्हा को 2019 में 322849 वोट ही मिल पाया था।