आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को 22 साल पुराने मामले में मिली बड़ी राहत 

 

बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को 22 साल पुराने एक मामले में बड़ी राहत मिली है. लवली आनंद को आज आदर्श आचार सहिंता उलंघन मामले में जमानत मिल गई है। इसके साथ ही ये मामला अब बंद हो गया है. 

बता दें लवली आनंद पर यह  मामला आदर्श आचार संहिता से जुड़ा है. इस संबंध में कुचायकोट थाने में कांड संख्या-17/1995 दर्ज है. कोर्ट ने इससे पहले भी 15 नवंबर को पूर्व सांसद को न्यायालय में उपस्थित होने की तिथि निश्चित की गई थी, लेकिंन किसी कारण वो नहीं उपस्थित हो पाई. जिसके बाद आज लवली आनंद पेश कोर्ट में पेश हुई है. यह केस पूर्व सांसद लवली आनंद के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित चला आ रहा है. विशेष अदालत ने माना था कि इस केस के लंबित होने की मुख्य वजह कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का समय अनुपालन पुलिस ने नहीं कराया था. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को जारी आदेश में कहा गया था कि वो अपने स्तर से पूर्व सांसद लवली आनंद को कोर्ट की ओर से दिए गए गैर जमानती वारंट के अनुपालन में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.