जहरीली शराब कांड मामले पर अशोक चौधरी ने लोगों पर फोड़ा ठीकरा, कहा- ये लोग जानकर तोड़ते है कानून 
 

 

बिहार में लोग बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब कांड में बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत के बाद पूरा प्रशासनिक कर्मचारी सकते में है. दोषियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस अभी तक 100 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है. वहीं अब इस मामले को लेकर बिहार सरकार में भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई दी है. अशोक चौधरी ने पूरा ठीकरा लोगों पर ही फोड़ दिया. 

आपको बता दें अशोक चौधरी ने कहा कि, जब भी कोई नया कानून बनाया जाता है तो उसे पालन कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होती है. सरकार कानून बनाती है लेकिन कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में लोग जान बूझकर उसका उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी कानून को सफल बनाने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन सिस्टम में कुछ वैसे लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि शराबबंदी कानून सफल हो.