पटना के जेपी गोलंबर मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक मौन व्रत पर बैठ अश्विनी चौबे 

 

बिहार सरकार द्वारा किसानों पर दमनकारी नीतियों, बिहार में बढ़ते अपराध, चौसा कांड पर सरकार की चुप्पी, खाद यूरिया की कालाबाजारी नौजवानों और श्रीरामचरितमानस आदि मामले को लेकर आज केंद्रीय मंत्री पटना के जेपी गोलंबर मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक मौन व्रत पर बैठ गए है. वैसे जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे तक केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे मौन व्रत पर बैठे रहेंगे. 

वैसे अश्विनी कुमार चौबे ने मौन व्रत पर बैठने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी बिहार में सत्ता में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है. आज बिहार में किसान नौजवान सड़क पर हैं. बेहाल हैं. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. श्रीरामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया गया. केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर लटकाया जा रहा है. इन सभी मुद्दों पर आज जेपी गोलंबर मैदान पटना में एक दिवसीय सांकेतिक मौन उपवास करने जा रहा हूं.