भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के ऊपर लगा टैक्स चोरी करने का आरोप

 
Neeraj Kumar Singh

बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू मुश्किलें बढ़ने वाली है. जी हां भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया गया है. 

Bihar NDA Alliance BJP Said- JDU Can See Its Different Path Check Minister Neeraj  Kumar Bablu Statement Ann | Bihar NDA Alliance: बीजेपी ने कहा- अपना अलग  रास्ता देख सकता है JDU,

जानकारी के अनुसार नीरज कुमार बबलू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दायर अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति से जुड़ी जो जानकारी दी थी, वह गलत निकली है. इसकी पोल तब खुली जब आयकर विभाग ने अपने स्तर पर जांच शुरू की. बता दें नीरज सिंह बबलू ने जो आयकर रिटर्न दिया है उसमें भी इन संपत्तियों को छुपाया है. चुनावी हलफनामे में जो आयकर रिटर्न संबंधित जानकारी दी गयी उसकी जांच के क्रम में पाया गया कि भाजपा नेता ने कई बार अपनी आय को कम करके दिखाया है. भाजपा विधायक के पास एक करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति मिलने का जिक्र मीडिया रिपोर्ट में है. 

इतना ही नहीं इनके चुनावी हलफनामा में दायर आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी की जांच की गई तो पता चला कि इन्होने वित्तीय 2020-21 के अलावा पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में भी अपनी आय को कम बताया है. वैसे आयकर विभाग के सामने भाजपा नेता से लंबी पूछताछ चली और जब अघोषित संपत्ति के बारे में पूछा गया तो वो जवाब नहीं दे सके.