नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा को बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे काला दिवस के रूप में 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में बुधवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चक्की प्रखंड के ही हेनवा गांव के वार्ड नंबर-11 में महादलित बस्ती का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. वैसे दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बक्सर यात्रा को काला दिवस के रूप में मना रही है. 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. मुँह पर पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनहीन हैं. अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी संवेदना होती तो वे चौसा बनारपुर जाते, किसानों का दुःख दर्द सुनते. लेकिन वे खुद कोई समाधान नहीं चाहते हैं. नीतीश कुमार खुद समस्या कुमार बन गए है.