स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बताया शरिया कानून जैसा

 

बिहार में पहली बार बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूलों में छुट्टी वाले मामले पर बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी शरिया कानून जैसा है. उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

आपको बता दे कि गिरिराज सिंह ने स्कूलों में छुट्टी वाले मामले पर बयान देते हुए कहा कि, ''पहले ये बातें उत्तर प्रदेश में सामने आई थी उसके बाद अब बिहार में यही हो रहा है. कानून का राज होना चाहिए. कानून के मुताबिक, आजादी के समय से ही रविवार को स्कूलों, ऑफिस में छुट्टी मिलती है. रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी कानून सम्मत नहीं है. स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी शरिया कानून जैसा है.''