बिहार के इस जिले में PM मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री पर दर्ज हुआ मुकदमा 

 

मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में 6 अगस्त 2022 को सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार ये मुकदमा जैतपुर ओपी पोखरैरा निवासी अधिवक्ता विनायक कुमार ने दाखिल किया है. 

आपको बता दें कि विनायक कुमार के अधिवक्ता सुधिर ओझा ने बताया कि निजीकरण के कारण आम नागरिकों के अधिकार का हनन हुआ है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, अराजकता बढ़ी है, मौलिक अधिकार छीना गया है. विभागों में छटनी कर मौलिक अधिकार भी छीन लिया गया है, जिसे लेकर यह मुकदमा दायर किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि,  विनायक कुमार की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध 124 क आईपीसी की धारा 201, 120 B के तहत एक देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है.