मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपांकर भट्टाचार्य और शरद पवार से की मुलाकात 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में नीतीश कुमार देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार  के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. वैसे दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली.

आपको बता दें शरद पवार से मुलाकात के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है. हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है.

वैसे बता दें शरद पवार से मिलने से पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की.