चिराग ने राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, कहा- अग्निपथ योजना पर एक बार करें विचार 
 

 

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध देखने को मिल रहा है. बुधवार को जहां अभ्यर्थियों ने बक्सर, मुजफ्फरपुर और आरा में जमकर बवाल किया तो वहीं गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बवाल देखने को मिला. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में चुराग ने राजनाथ सिंह को अग्निपथ योजना पर विचार करने को कहा है. 

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि, इस योजना के तहत देश के वैसे युवाओं जिनकी उम्र 17.5 से 21 वर्ष तक है उनकी बहाली चार वर्षों तक के लिए सेना में की जाएगी. जबकि सेना में भर्ती के लिए जो पुरानी प्रक्रिया थी उसके तहत देश के युवाओं ने लगातार तैयारी की थी और कर भी रहे हैं लेकिन इस योजना से युवाओं में काफी आक्रोश है और बिहार समेत अन्य राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. 

आगे लिखा कि इस योजना से देश में बेरोजगारी और बढ़ेगी साथ ही युवाओं में असंतोष बढ़ेगा. अग्निवीरों की बहाली सिर्फ चार वर्ष के लिए की जा रही है और उसके बाद सभी अग्निवीरों में से सिर्फ 25 प्रतिशत को ही भारतीय सेना में स्थायी सेवा की स्वीकृति दी जायेगी और अन्य को कुछ चिहित राज्यों में नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. इससे भविष्य में देश में बेरोजगारी चरम पर होगा जो कि देश के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय होगा. इसलिए इस योजना पर एक बार विचार किया जाए.