कांग्रेस ने पूछा मांझी से सवाल, कहा- क्या आप हर दिन क्वार्टर पीते हैं?  

 

बिहार में शरबबंदी कानून को लेकर हमेशा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सवाल उठाते रहे है. उन्होंने बीते  दिन सरकार से यह मांग कर दी थी कि क्वार्टर पीने वालों को छूट मिले और पुलिस उन्हें न पकड़े. वहीं अब मांझी के इस बयान पर कांग्रेस ने उनसे सवाल पूछा है.  कांग्रेस ने मांझी से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या मांझी हर दिन क्वार्टर पीते हैं, ढाई सौ ग्राम शराब पीने वालों के लिए छूट क्यों मांग रहे हैं.

 

बता दें वैशाली के राजापाकड़ से कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी से पूछा है कि मांझी रोज एक पौवा दारू पीते हैं। उन्होंने कहा है कि जीतन राम मांझी कब क्या बोल दें इसका कोई ठीक नहीं रहता है. अब मांझी सरकार से एक पौवा शराब पीने की छूट मांग रहे हैं. जीतन राम मांझी दलित समाज से आते हैं और उनकी बात का असर दलित समाज और गरीबों पर पड़ता है, उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने जीतन राम मांझी से पूछा है कि क्या वे रोज एक पव्वा दारू पीते हैं, इसीलिए सरकार से छूट मांग रहे हैं.