पटना की मेयर और डिप्टी मेयर समेत पार्षदों ने लिया शपथ, सीता साहू ने कहा- पटना के लोगों को बनाएंगे स्मार्ट
 

 

पटना की मेयर और डिप्टी मेयर के साथ 75 वार्ड पार्षदों ने आज शपथ ग्रहण किया. ये समारोह पटना जिला प्रशासन सभागार में शुक्रवार को आयोजित किया गया था. इस समारोह में पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी के साथ ही पार्षदों ने भी शपथ ली है. इस समारोह के बाद मेयर सीता साहू ने पटना को एक बार फिर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की बात कही है. इसके साथ ही पटना के लोगों को भी स्मार्ट बनाने की बात कही 

आपको बता दें कि इस बार की जीत पहले के चुनावों से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार जनता ने सीधे मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया है. इससे पहले जनता सिर्फ वार्ड पार्षदों का चुनाव करती थी और वार्ड पार्षद ही मेयर व डिप्टी मेयर चुनते थे. 

वैसे बता दें पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर के समक्ष मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शपथ लिया है. इस दौरान मौके पर मौजूद मेयर, उप मेयर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद जीत की विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करने की बातें कही है.