बिहार सरकार में मंत्री रहे ददन पहलवान को 2 साल की सजा, 5 हजार रुपये का जुर्माना भी 

 

बिहार सरकार में मंत्री रहे ददन सिंह उर्फ ददन पहलवान समेत 10 दोषियों को एमपी-एमएलए कोर्ट ने मारपीट के मामले में दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

जानकारी के अनुसार यह मामला 2005 का है. ददन पहलवान समेत अन्य आरोपियों ने आरजेडी नेता रामजी यादव को विधानसभा चुनाव के दौरान पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. इस घटना के बाद डुमरांव के कोपवां निवासी रामजी यादव ने एफआईआर दर्ज कराते हुए दस लोगों को नामजद किया था. वैसे बता दें निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ददन पहलवान की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उसने आरजेडी प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव को विधानसभा में प्रचार करते हुए मदद क्यों की. 

जिस दिन ये घटना हुई उस दिन रामजी यादव डुमरांव के कलावती काम्प्लेक्स स्थित आरजेडी कार्यालय में बैठे थे. इसी बीच ददन पहलवान, मदन सिंह, भुअर यादव, खुशचंद सिंह, अख्तर हुसैन, मनोज यादव, सुबोध यादव, रामबचन यादव, भीम यादव और लक्ष्मण तुरहा हथियार और लाठी-डंडे के साथ पहुंचे. उन्होंने रामजी के साथ मारपीट शुरु कर दी। इतना ही नहीं वे उन्हें कार्यालय से बाहर खींच मेन रोड पर लाए और बुरी तरह पीटा. इसके बाद मरा हुआ समझकर उन्हें सड़क पर छोड़कर ही चले गए.