बेगूसराय मामले पर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर असली अपराधियों को बचाने का लगाया आरोप 

 

बेगूसराय मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये चारों बेगूसराय के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपी बेगूसराय से और एक आरोपी झाझा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला किया है. गिरिराज सिंह ने फायरिंग की घटना को आतंकी हमला करार दिया है और सरकार पर असली आरोपियों को छिपाने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने सरकार से मांग की है कि घटना की सीबीआई या एनआईए से जांच कराई जाए.

गिरिराज सिंह ने कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूरी बिहार सरकार इस मामले की लीपापोती कर रही है. तुष्टिकरण के तहत अपराधियों का नाम छिपाया जा रहा है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा,  बिहार में सरकार चलाई जा रही है या मजाक किया जा रहा है. बेगूसराय में जो हुआ है वह सीरियल कीलिंग या सिंपल फायरिंग की घटना नहीं; बल्कि आतंकी घटना है. बिहार के 13 जिले आतंकियों के स्लीपर सेल बन चुके हैं. घटना की जांच सीबीआई और एनआईए से कराई जाए.