जदयू ने प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक समेत 4 नेताओं पर किया एक्शन, दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता 
 

 

जदयू ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.  इतना ही नहीं इसके अलावा कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वैसे बता दें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी है. 

आपको बता दें कि निलंबित होने वाले नेताओं में जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक शामिल है. साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए  उमेश कुशवाहा ने कहा कि, पिछले कई महीनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी ये लोग पार्टी के पदाधिकारी दल के विपरीत जाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे पदाधिकारियों के कारण जदयू के कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा था. कुछ से व्यक्तिगत तौर पर बात कर ऐसे कृत से परहेज करने का परामर्श दिया गया था. बावजूद इसके इन नेताओं का कृत दल विरोधी है. इसीलिए अनिल कुमार, विपिन कुमार यादव, अजय आलोक तथा जितेंद्र नीरज को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है.