नीतीश कुमार के देश में घूमने के लिए ही जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा: सुशील कुमार मोदी 

 

बिहार में समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह अब देश की यात्रा पर निकलेंगे. बगहा के दरुआबाड़ी गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा- बजट सत्र के बाद मैं देश की यात्रा पर निकलूंगा. वहीं उनके इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के देश में घूमने के लिए ही बिहार सरकार साढ़े तीन सौ करोड़ का जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीद रही है.

सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार सरकार जो साढ़े तीन सौ करोड़ का जेट और हेलीकॉप्टर की खरीद करने जा रही है वह इसी काम के लिए खरीदा जा रहा है ताकि नीतीश देश की यात्रा कर सकें. बिहार जैसा गरीब राज्य जिसके सीएम एक तरफ विशेष राज्य के दर्जा की मांग करते है तो वहीं दूसरी तरफ उसी राज्य के मुख्यमंत्री ढाई सौ करोड़ का जेट प्लेन और 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं. नीतीश कुमार जो देश की यात्रा करने जा रहे हैं उसी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर और जेट खरीदा जा रहा है. नीतीश कुमार जहां की यात्रा करनी है करें, यात्रा करने से कौन किसी को रोक सकता है.