कुशवाहा को जेडीयू के अंदर काफी सम्मान मिला, भाजपा ज्वाइन करने का फैसला गलत: मांझी  

 

जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिनसे यह साफ तौर पर दिख रहा है कि उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. नीतीश कुमार ने भी साफ़- साफ़ कह दिया है कि कुशवाहा को लेकर उनसे कोई सवाल नहीं किया जाए. वहीं अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू के अंदर काफी सम्मान मिला है. इसके बाबजूद भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं यह उनका एक गलत फैसला होगा. 

जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू के अंदर काफी सम्मान मिला है. इसके आलावा उनकी बातों को हमेशा तरहजी दी जाती है. यदि वो इसके बाबजूद भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं यह उनका एक गलत फैसला होगा. उनको वहां कोई भी फायदा नहीं मिलने वाला है. मांझी ने आगे कहा कि, बिहार में चाहे जो कुछ भी हो जाए हमारी पार्टी हमेशा से नीतीश कुमार से साथ खड़ी है और आगे भी इसी तरह मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. नीतीश कुमार जहां- जहां जाएंगे वहां- वहां हम और हमारी पार्टी पीछे - पीछे जाएगी. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव यानी 2025 में नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे.